रविवार, 15 सितंबर 2013

मधु सिंह : दिल उगाना चाहता है


 दिल  उगाना चाहता है






वो   मुझको   अपना   बनाना   चाहता है
मेरे दिल पर अपना दिल उगाना चाहता है

 इक हादसे में  कट  गये  दोनों हाथ मेरे 
वो अब मुझको अपना हाथ देना चाहता है

आज-कल  बहुत खामोंशियों में जी रहा है
मेरी  आवाज़  मुझसे  माँग  लेना चाहता है

बदले  वक्त  की ताबीज़ पहना कर मुझे
फ़साना को कोई अंजाम देना चाहता है

बहुत उकता गया है अपनी जिंदगी से वो
मेरे दिल में वो इक घर बनाना चाहता  है

परछाई बन मेरी वो साथ चलना चाहता है
वो मुझसे , मुझी को मांग लेना चाहता है 

                           मधु "मुस्कान"
x

8 टिप्‍पणियां:

  1. जैसा नाम वैसी ही मधु मिश्रित रचना |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  2. वो मुझको अपना बनाना चाहता है
    मेरे दिल पर अपना दिल उगाना चाहता है
    --
    बहुत खूब मधु जी -बहुत सुन्दर !
    latest post कानून और दंड
    atest post गुरु वन्दना (रुबाइयाँ)

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत उकता गया है अपनी जिंदगी से वो
    मेरे दिल में वो इक घर बनाना चाहता है...

    बहुत खूब !!! सुंदर गजल के लिए बधाई ! बधाई मधु जी,,,

    RECENT POST : बिखरे स्वर.

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह क्या बात है," तयललुक इक नाम पाना चाहता है.............,हथेली पर उगाना दिल बहुत आसान है लेकिन,वो मेरे दिल पर हथेली उगाना चाहता है............, ये मुमकिन है कि दिल अपना दान कर दूँ ,
    बहुत ख़ूब

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत उकता गया है अपनी जिंदगी से वो
    मेरे दिल में वो इक घर बनाना चाहता है................बहुत सुन्दर ...........

    जवाब देंहटाएं
  6. इक हादसे में कट गये दोनों हाथ मेरे
    वो अब मुझको अपना हाथ देना चाहता है ...
    क्या बात है .. ये तो इन्तहा है प्रेम की ... लाजवाब शेर ...

    जवाब देंहटाएं